
सिद्धी योग साधना वेलनेस सेंटर का लोकार्पण,रायपुर में
आज सुबह रायपुर में योग सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। जिसमे अतिथि सुनील चंद्राकर योग महासंघ अध्यक्ष ,खोमेश साहू सचिव ,नौनिक चौड़ा ,मनोज सर एसपी और एकेडमी के संचालक रामावतार चंद्राकर योग शिक्षक, और टिकेश्वर पटेल योग थैरेपिस्ट मौजूद रहे । प्रातः योग अभ्यास के बाद अतिथियों का स्वागत हुआ साथ ही योग प्रदर्सन और योग थेरेपी और पंचकर्म चिकित्सा के बारे में जानकारी दिए ।
सेवा निवृत कर्मचारियों का कल होगा सम्मान,समारोह के मुख्य अतिथि होंगे महाप्रबंधक अमित सक्सेना।












