
कलेक्टर ने किया पुहपुटरा व कुंवरपुर गोठान का निरीक्षण
वर्मी खाद निर्माण में विशेष ध्यान देने के निर्देश
कलेक्टर ने किया पुहपुटरा व कुंवरपुर गोठान का निरीक्षण
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रविवार को लखनपुर जनपद अंतर्गत पुहपुटरा व कुंवरपुर गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठानां में थ्री टियर केज युक्त आधुनिक पद्धति से की जा रही मुर्गी पालन का अवलोकन किया तथा वर्मी खाद निर्माण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वर्मी खाद निर्माण हेतु वर्मी टांके गोबर की भराई उपयुक्त तरीके से नहीं करने पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को फटकार लगाते हुए वर्मी खाद निर्माण विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोठान में लगाए गए कदम के पौधे का अच्छी तरह से देखभाल नहीं करने के कारण उद्यान विभाग के अधिकारियों को पौधों की देखभाल ठीक से करने की चेतावनी दी। इस के पश्चात रीपा के तहत हो रहे चाक निर्माण इकाई के भवन निर्माण कार्य का अवलोकन कर आवश्यक सुधार लाते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंन गोठान में संचालित लेयर बर्ड इकाइ का अवलोकन कर स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर बटेर एवं ब्रायलर मुर्गा चिक्स एक सप्ताह के अंदर प्राप्त करने कहा।
उल्लेखनीय है कि जिले में चयनित सभी सात विकासखण्डों के 14 मॉडल गोठान में स्व सहायता समूह के महिलाओं को आजीविका के उद्देश्य से बटेर पालन, कुक्कु पालन हेतु शेड का निर्माण जिला प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें उन्न्त वैज्ञानिक तकनीक से स्व सहायता समूह की महिलाएं बटेर पालन एवं कुक्कु पालन कर सकेंगी।
इस दौरान एसडीएम अनिकेत साहू, पशु चिकित्सक डॉ सीके मिश्रा, जनपद सीईओ अजय सिंह, वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा, डीपीएम राहुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।