छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

स्त्री पुरुष एक दूसरे का पूरक समाज की बुनियाद इन्हीं पर है टिकी – अमित सक्सेना

स्त्री पुरुष एक दूसरे का पूरक समाज की बुनियाद इन्हीं पर है टिकी – अमित सक्सेना
विश्व नारी दिवस पर विशाल स्वास्थ्य शिविर 250 महिलाओं को मिला निशुल्क स्वास्थ्य लाभ

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी विश्रामपुर – स्त्री -पुरुष गाड़ी के दो पहिए हैं जिस तरह एक पहिए के बिना गाड़ी नहीं चल सकती उसी तरह स्त्री पुरुष के बिना जीवन रूपी गाड़ी नहीं चल सकती।
उक्त उद्गार उदगार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना द्वारा ग्राम आमगांव सहक्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पटना में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहीं।श्री सक्सेना ने कहा कि जब से मैं एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक का दायित्व लिया हूं तब से हमारे मन में विचार आता था की पटना के प्रथम नागरिक शक्ति स्वरूपा नारी सरपंच विमला जी के घर जा कर चाय पीयूं और उन्हें चाय पर आमंत्रित करू। महाप्रबंधक ने कहा कि हम सब मिलकर इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। कंधा से कंधा मिलाकर हम सब विकास ओर सार्थक कदम उठा सकते है और उठाने की जरूरत है। महाप्रबंधक ने कहा कि विश्व कोविड संक्रमण से विश्व त्रस्त रहा है। हम सब भी प्रभावित हुए है। कोविड एक संक्रमण है। एक वायरस है ।जो बीमारी का रूप ले सकता है। हम सब को हर संक्रमण से सावधान रहने की जरूरत है। उसे दूर करने का प्रयास करें ।दूसरों को सावधान करें ।जरूरत पड़े तो चिकित्सकों का लाभ लें। उनसे सलाह लें ।ज्यादा समस्या कोई हो तो आप सभी की सेवा में केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर के सीएमओ डॉ एस प्रमाणित अपने चिकित्सालय टीम के साथ हमेशा तत्पर हैं। आप सब केंद्रीय चिकित्सालय में आकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकते है। महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने ग्रामीण महिलाओं को समझाते हुए कहा की नर नारी एक समान है।जो पुरुष कर सकते हैं वह महिलाएं भी कर सकती हैं परंतु आप सब कुछ तभी कर सकती हैं जब आप स्वस्थ हैं। इसलिए विभिन्न संक्रमण वायरस के प्रति सजग रहें उससे बचने के लिए सतर्क रहें।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

ग्राम बेलखारिखा में गोंड़ समुदाय के देवस्थान का उपयोग बाजार के लिए करने का विवाद गहराया।

शिवानी महिला मंडल की अध्यक्षा आभा सक्सेना ने कहा कि आप किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं है ।आप सर्वशक्तिमान है। आप हर क्षेत्र मे अग्रणी है। श्रीमति सक्सेना ने कहा कि कोविड संक्रमण हो या अन्य कोई वायरस सब से सावधान और बीमार होने से बचना चाहिए ।आप सब के स्वास्थ के लिए केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर हमेशा खुला है। आप आइए स्वास्थ्य लाभ उठाइए। हम हर तरह से मदद करने को तैयार हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पटना के आदिवासी महिला सरपंच विमला सिंह ने एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से विशाल आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिविर वास्तव में ही ग्रामीण महिलाओं के लिए लाभकारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी ग्रामीण महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह का आयोजन आयोजित होता रहेगा। इस अवसर पर महिला मंडल विश्रामपुर की अध्यक्षा श्रीमती आभा सक्सेना,बिंदु चौधरी,अलका हर्ष,विभूति प्रमाणिक, सुकांती साहू, सहित केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर के सीएमओ डॉ एस प्रमाणिक, सहक्षेत्र प्रबंधक बी के चौधरी, खान प्रबंधक के के भूई आदि मंचासिन थे। विश्व महिला दिवस के अवसर पर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के द्वारा पटना ग्राम में विशाल महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 250 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवा , पौष्टिक आहार का वितरण किया गया । आभार कार्मिक प्रबंधक आर के तिवारी ने किया ।

नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को 5 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!