छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

सूरजपुर : केवरा में संचालित अवैध कोयला खदान को प्रशासन ने कराया बन्द।

राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ सूरजपुर

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

केवरा में संचालित अवैध कोयला खदान को प्रशासन ने कराया बन्द।
भैयाथान:- झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा में संचालित अवैध कोयला खदान को प्रशाशन ने बन्द करा दिया है। शनिवार को भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपुत एवं एसडीओपी मंजूलता बाज के नेतृत्व में अवैध खदान के मुहाने को जेसिबी मशीन के मदद से बन्द कराया गया। ग्राम केवरा के इमलिमाड़ा में लगभग एक दशक से कोयले का अवैध उत्तखनन किया जा रहा है, और आस-पास के गावों में संचालित ईंट भट्टों में खपाया जा रहा है । विदित हो कि भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम तरका, बसकर व केवरा में कोयले कि विशाल भंडार है। यह पूरा वन क्षेत्र है जहां माफिया अवैध रूप से खदान बनाकर उससे कोयला निकलवाते हैं। वहीं आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण अपनी जान की बाजी लगाकर बिना किसी सुरक्षा के कोयला निकालने का कार्य करते हैं , जिन पर पुलिस के द्वारा कई मर्तबा कार्यवाही भी किया जा चुका है फिरभी ग्रामीण निर्भीक होकर कोयले की चोरी कर रहे हैं । जानकार बताते हैं कि ग्राम केवरा स्थित इमलिमाड़ा का खदान काफी छती ग्रस्त हो चुका है कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना न घट सके उसी को ध्यान में रखते हुए प्रशाशन के द्वारा इस खदान को बंद कराया गया है। इस अवैध मुहाने को बंद करवाने के द्वारान खनिज विभाग के अधिकारी संदीप नायक , जी.डी. टंडन तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, थाना प्रभारी चित्रलेखा साहू, भटगावँ रेस्क्यू टीम के सीनियर मनीजर एस. एस. धांगड़, संजीत कुमार, एसएसआई लवकुश राजवाड़े, सुसील तिवारी, हेमंत सोनवानी, पटवारी राजकिशोर, अभय सिंह , उपसरपंच केवरा दिलीप जायसवाल, बसंत सिंह सहित आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत

लगभग पांच वर्ष पूर्व इस अवैध खदान में ग्राम कुसमुसी निवासी विजय कुमार की मौत हो चुकी है। उस वक्त काफी मशक्क्त के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया था। तब से लेकर आज तक इस खदान को कई बार मिट्टी डालकर बन्द कराया जा चुका है। पर कोल माफिया व रसूखदारों के द्वारा ग्रामीणों को लालच देकर उनकी मदद से पुनः इस अवैध खदान को चालू करा दिया जाता है।

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!