छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

एसपी रामकृष्ण साहू ने थाना नवागढ़ एवं दाढी का किया आकस्मिक निरीक्षण

एसपी रामकृष्ण साहू ने थाना नवागढ़ एवं दाढी का किया आकस्मिक निरीक्षण

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ग्रामीण/सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों का किया भ्रमण

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने 22 मार्च को थाना नवागढ़ एवं दाढी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं ग्रामीण/सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान सभी अधिकारियों व जवानों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियों व जवानों को होली पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने, सख्ती से कार्यवाही होने पर, अवैध शराब क्षेत्र में कम उपलब्ध होगा, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगा तथा आमजन/महिला आगंतुक/ रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, जप्ती माल की निकाल हर संभव प्रयास कर करने, जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने व चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, अधिकारियों व जवानों को रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त कर गली मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने तथा अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने, आर्दश आचार सहिंता के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिलें के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस हैैं जो तेजी से अपराध सुलझाने के लिए पुलिस को सशक्त बनाने, सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाकर अधिक से अधिक लोगो को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने निर्देशित किया गया।
एसपी थाना नवागढ निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित नवागढ एवं आसपास के ग्रामवासियों से मिलकर उनसे संवाद कर उनका एवं उनके ग्रामों एवं आसपास क्षेत्रों के संबंध में हालचाल जाना और होली त्यौहार में शहर/गांव की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने एवं सौहार्द एवं शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाने हेतु अपील की गई। ग्रामीणों ने बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कार्यो जैसे अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही को लेकर चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।
नवागढ़ पुलिस युवाओं को जिला पुलिस बल एवं भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर में भर्ती होने के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां युवा रोज सुबह से ही पसीने बहा रहे है। ताकि क्षेत्र के युवा पुलिस एवं अग्निवीर सेना में भर्ती होकर अपने माता पिता और जिले का नाम रोशन कर सकें। बेमेतरा पुलिस प्रशासन ने अभिनव पहल उड़ान शुरू की है। छत्तीसगढ़ में पुलिस में भर्ती और भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर की भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी हैं, उन्हें निः शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से नवयुवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनेंगे। इससे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के सफलता में सहयोग मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के थाना नवागढ निरीक्षण के दौरान वहां प्रशिक्षण प्राप्त युवा एसपी बेमेतरा से मिलने पहुचे, एसपी बेमेतरा ने उन्होंने पुलिस एवं अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपनें नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लडने के लिए कई उदाहण प्रस्तुत कर टिप्स दिये गए। मेहनत और पूरी लगन-निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। तथा युवाओं को आगे बढ़ने प्रेरित किया। कठिन परिस्थितियों से निकलने और अपनी मंजिल को पाने के टिप्स भी दिए और अपने अनुभव भी साक्षा किये। युवाओं की जोश को देखकर एसपी हुए गदगद तथा एसपी को अपने बीच पाकर युवाएं गदगद हुए।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने थाना नवागढ़ एवं दाढी क्षेत्रांतर्गत के ग्रामीण/सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों ग्राम प्रतापपुर, नगपुरा, छिरहा, कठौतिया एवं अन्य ग्रामों का भ्रमण कर आमजनों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, थाना दाढी स्टाफ एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!