
गरियाबंद: वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक भर्ती की पात्र-अपात्र सूची जारी, 25 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
गरियाबंद जिले के टेंगनाबासा, कसाबाय और चिखली वनोपज समितियों में प्रबंधक भर्ती को लेकर पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है। इच्छुक आवेदक 25 जुलाई तक अपनी आपत्ति साक्ष्य सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद हेतु आवेदनों की पात्र-अपात्र सूची जारी
25 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
गरियाबंद, 11 जुलाई 2025/ जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित टेंगनाबासा, कसाबाय एवं चिखली में प्रबंधक पद की भर्ती के लिए पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची प्रकाशित कर दी गई है।
यह सूची जिला वनोपज सहकारी संघ कार्यालय गरियाबंद, संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय, वन परिक्षेत्र कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। इसके अतिरिक्त यह सूची www.gariaband.in और छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर की वेबसाइट www.cgmfpfed.org पर भी उपलब्ध है।
प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद ने बताया कि यदि किसी आवेदक को प्रकाशित सूची के संबंध में कोई आपत्ति है, तो वह 25 जुलाई 2025 तक साक्ष्य सहित संघ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।