

इतवारी बाजार में नवीन ट्रांसफार्मर हुआ स्थापित लॉकडाउन के बाद शांति नगर में भी नया ट्रांसफार्मर
प्रदेश खबर -ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर का वार्ड क्रमांक 19 इतवारी बाजार में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर किया गया स्थापित गया जिससे आसपास में विद्युत समस्या का समाधान हो गया है अब शांति नगर स्थित पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर लॉकडाउन के पश्चात स्थापित कर दिया जाएगा
आज छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण केंद्र जे ई कमिल केरकेटा, सहायक अभियंता अनुरंजय कु कुजुर ,झमन रजवाड़े आदि की टीम इतवारी बाजार पहुंच कर 200 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया जिससे 2 वर्षों से आसपास के परेशान विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत बड़ी राहत मिली। वार्ड पंच धर्मेंद्र गुप्ता ने इस कार्य के लिए विद्मते अधिकारियों का धन्यवाद दिया
उक्त विद्युत ट्रांसफार्मर लगने के पश्चात अधिकारियों ने बताया कि शांति नगर में लॉक डाउन के पश्चात नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत समस्या का निदान कर लिया जाएगा
उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण केंद्र विश्रामपुर के उपयंत्री अनुरंजन कुजूर ने बताया कि लंबे समय से ग्राम पंचायत शिवनंदन पुर के शांति नगर इलाके में विद्युत वोल्टेज की समस्या आने से उपभोक्ताओं के परेशानियां की शिकायत बार-बार आ रही है ।जिसे संज्ञान में लेते हुए विभाग ने नवीन 100 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करने का निर्णय लिया है । नवीन ट्रांसफार्मर लॉक डाउन के पश्चात स्थापित कर दिया जाएगा ।जिससे उपभोक्ताओं का विद्युत समस्या का निदान हो जाएगा ।उपयंत्री श्री कुजूर ने बताया कि शांति नगर में पूर्व से 200 केवी का ट्रांसफार्मर संचालित है जो 200 उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त नहीं था ।अब नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए जाने से शांति नगर की विद्युत समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवनंदन पुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के 6500 उपभोक्ताओं के लिए किसी प्रकार की विद्युत समस्या नहीं है ।यहां ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत वितरण किया जा रहा है। इन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे कार्यालय में आकर अपनी समस्या का निदान करा सकता है। बाहरहाल शांति नगर में अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित 23 अप्रैल तक कर दिए जाने से उपभोक्ताओं के लिए इस गर्मी में बहुत राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है तो इतवारी बाजार में आज 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाए जाने से यहां के उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है यहां अब तक गुरुद्वारा रोड स्थित ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी जिससे इतवारी बाजार और गुरुद्वारा दोनों जगह लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत बराबर मिल रही थी जो आप दोनों स्थानों की समस्या दूर हो गई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]



 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









