दंतेवाड़ा : राजस्व पखवाड़े में अब तक 4567 आवेदन प्राप्त हुए
राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले मे राजस्व शिविर का आयोजन आगामी 5 अप्रैल 2022 तक निरन्तर जारी रहेगा । 14 मार्च से अब तक जिले के विकासखण्ड दन्तेवाड़ा, विकासखण्ड गीदम, विकासखण्ड कुआकोण्डा, विकासखण्ड कटेकल्याण एवं बड़े बचेली के विभिन्न ग्राम पंचायत भवनों में शिविर का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में अब तक कुल 4हजार 567 आवेदन प्राप्त हुए।
इस शिविर में राजस्व के फौती उठाना, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, निवास प्रमाण, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, अन्य मामले, अविवादित बंटवारा राजस्व अभिलेखों का अद्यतीकरण, सीमाकंन भू-अभिलेख में सीडिंग हेतु आधार नम्बर की प्रविष्टि, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अस्थायी जाति प्रमाण पत्र, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, के कुल 1641 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से निवास प्रमाण पत्र, राजस्व अभिलेखो का अद्यतीकरण, आय प्रमाण पत्र, अस्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रामाण पत्र, भू-अभिलेख में सीडिंग हेतु आधार नम्बर की प्रविष्टि, भूमि विक्रय से संबंधित शिकायत, आरबीसी 6-4 के प्रकरण जैसी समस्या के कुल 1542 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। ऐसे ही अन्य विभागों के जैसे ग्रामीण विकास जनपद पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा सेवा, उद्यान विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, कौशल विकास, सीएसी सेन्टर परिवहन, श्रम विभाग, विद्युत, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि से कुल 2926 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 329 आवेदनों का त्वरित का निराकरण किया गया। शिविर में राजस्व अमला एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।