छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

देश के जिन हिस्सों से हिंदू घटे वह हिस्सा देश से कटे-प्रबल प्रताप सिंहदेव

भारत में जाति पाती मुंगलो व अंग्रेजो की देन-प्रमात्मा नंद जी महाराज

देश के जिन हिस्सों से हिंदू घटे वह हिस्सा देश से कटे-प्रबल प्रताप सिंहदेव

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

हिंदू नूतन वर्ष पर राजनीतिक दलों ने पार्टी से ऊपर उठ हजारों की संख्या में शामिल हुए हिंदू युवक

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर- भारत भूमि का जो क्षेत्र हिंदओ से रिक्त हुआ या वहां हिंदुओ संख्या कम हुई वह क्षेत्र देश से कट गया । देश को बचाना है तो हिंदुओं को मजबूत होना होगा। हिंदू मजबूत होंगे तो देश क्या पूरा विश्व मजबूत होगा और संसार में शांति स्थापित होगी

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उक्त उदगार स्थानीय बिश्रामपुर अय्यप्पा मैदान में सनातन हिंदू अनुयायियों द्वारा विक्रम संवत एवं रामनवमी के अवसर पर आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन घर वापसी के राष्ट्रीय संयोजक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कही । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने स्वर्गीय पिता दिलीप सिंह जूदेव के हिंदुओं को एकजुट होने एवं मजबूत करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा हिंदुओं को मजबूत करने के लिए हमें अपनी जान देनी पड़े तो हंस कर दे देंगे ।प्रबल प्रताप प्रताप जूदेव ने कहा कि हिंदुओं को एक जूट बनाए रखने के लिए हमने 15,000 से ज्यादा ऑपरेशन घर वापसी के तहत हिंदू भाइयों का पैर गंगाजल से धोकर अपने पिछड़े भाइयों को हिंदू घर में वापिस लाए है। उन्होंने कहा हिंदुओं को जगाना एक मंदिर बनाने के समान है। हिंदू जागेगा तभी मंदिर बनेगा। देश के साथ-साथ विश्व मजबूत होगा। इस महान देश में दूसरे देशों से आयातित धर्म की जरूरत नहीं है। सेवा के नाम पर छल कपट के माध्यम से लोभ दिखा कर अपने भाइयों को अलग करने का एक लंबे समय से षड्यंत्र चल रहा है ।जिसे रोकने के लिए हमारे स्वर्गीय पिता श्री दिलीप सिंह जूदेव जी एक लंबी लड़ाई लड़ी और सफलता भी हासिल की ।हमें भी उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर बिछड़े हुए भाइयों को मजबूत करना होगा। घर वापिस लाकर मजबूत करना होगा । इसके लिए हम सभी की मेहनत की जरूरत होगी ।इन्होंने कहा अपनी महान संस्कृति के संरक्षण के लिए हमें जान भी देना पड़े तो हम जान दे देंगे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के संस्कृति बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष परमात्मा नंद जी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में जाती पाती कभी था ही नहीं ।अपनी बुद्धिमता क्षमता से एक व्यवस्था का निर्धारण होती थी।जातिवाद अंग्रेजों की देन है। जिसने अंग्रेजों द्वारा लगाए गए कर को ज्यादा कर का भुगतान किया उसे अग्रणी वर्ग में रखा गया। जो मध्यम भुगतान किया उससे मध्यम वर्ग में रखा गया। जो नहीं भुगतान किया उसे निम्न वर्ग में रखा गया ।हम सब हिंदू एक है हिंदू राजाओं ने अन्य देश पर कभी आक्रमण नहीं किया ।सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवंतु सुखीन सर्वे संतु निरामया के सिद्धांत पर विश्व की मंगल कामना करता है। अन्य मजहबी केवल अपने मजहब के हित के लिए दुआएं करते हैं। जबकि हिंदू ब्रह्मांड की समस्त प्राणियों की समृद्धि सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना करता है ।
आज विक्रमसंवत एवम नवरात्रि, रामनवमी हिंदू नव वर्ष पर हजारों की संख्या में हिंदुओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम दरबार की झांकी श्री राम , लक्ष्मण हनुमान एवं सीता माता की जीवंत झांकी निकाली । हजारों की संख्या में बाइक रैली निकाल कर पूरे विश्रामपुर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सूरजपुर के लिए प्रस्थान किया । इस आयोजन से पूर्व आयोजन के मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शस्त्र पूजन सहित प्रभु श्री राम हनुमान की आरती प्रार्थना कर आयोजन का शुभारंभ किया ।विक्रम संवत एवं भारतीय नूतन वर्ष पर आयोजित क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल राजनीति से ऊपर उठकर आज विशाल हिंदू नूतन वर्ष समारोह मे उत्साह से सम्मिलित हुए।माथे पर रोली तिलक सिर पर भगवा हाथ में शस्त्र एवं जय श्रीराम के उदघोष से पुरा नगर नगर गुंजमन हो गया

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!