
प्रदेश खबर रिपोर्टर बिश्रामपुर – ग्राम पंचायत केनापारा में आयोजित मां महामाया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल ग्राउंड में किया गया। उद्घाटन मैच किया गया
उक्त उद्घाटन मैच का मुख्य अतिथि करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि सरपंच शिवचंद, पूर्व जनपद सदस्य संत लाल प्रजापति, रामप्रताप राजवाड़े थेउद्घाटन मैच राई और कमलपुर के मध्य खेला गया कमलपुर की टीम ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और राई टीम को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया, बल्लेबाजी करती हुई राई की टीम ने महज 10 ओवर में 108 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमलपुर की टीम 8 ओवर में 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मैच को राई ने जीत लिया। मुख्य अतिथि गोस्वामी के द्वारा पहला छक्का लगाने पर राई टीम के प्रवीण जायसवाल को 500 रु राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर कहा कि खेलों को लेकर सरकार को भी ग्रामीण स्तर तक स्टेडियम से लेकर सभी खेल सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए। जिसके चलते गांवों के युवा वर्ग को खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी हैं।कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता 10 दिनों तक चलेगी। प्रथम पुरस्कार 16,000 नगद व शील्ड दी जाएगी। दूसरा पुरस्कार 8,000 रुपये नगद राशि व शील्ड दी जानी है।
इस दौरान कमेटी के महेश, राकेश, शास्टिका, हितेश, प्रिंस, गोपाल, अजय, कलेश्वर, रितेश, हरि यादव, हरिशंकर, संतोष, जय कुमार, कौशल, धन साय, लकी, दीपक व अन्य उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]