दन्तेवाड़ा : पानी टैंकर प्रदाय करने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति
कलेक्टर दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा के अनुशंसा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंर्तगत (विधायक निधि) वर्ष 2021-22 में प्राप्त आबंटन राशि से अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग कटेकल्याण द्वारा दी गई प्राक्कलन में तकनिकी स्वीकृति के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटेकल्याण को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए दन्तेवाड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत मालसनार, दाबपाल, डूमाम, जारम, मुस्केल, गमावाड़ा, बेनपाल, पोन्दुम-2, नेरली, दुगेली, विकसखण्ड गीदम अन्तर्गत कांउरगांव, तुमरीगुण्डा, चेरपाल, बड़ेकरका, हांदावाड़ा, मोफलनार, उपेट, कुंडेनार, विकासखण्ड कुआकोण्डा अन्तर्गत खुटेपाल, रेगांनार, टिकनपाल, कटेकल्याण विकासखण्ड अन्तर्गत पखनाचुंआ, ऐड़पाल/डोडपाल, छोटे गुडरा, तुमकपाल, बेंगलुरू, लखारास, मथाड़ी, जंगमपाल में पानी टैंकर प्रदाय करने हेतु 54 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









