
Ambikapur News : 64 आदिवासी बाहुल्य गांवो में विकास कार्य हेतु 36 करोड़ रुपये का किया गया अनुमोदन……….
64 आदिवासी बाहुल्य गांवो में विकास कार्य हेतु 36 करोड़ रुपये का किया गया अनुमोदन……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता एवं संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय योजना एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरगुजा जिले के तीन एवं बलरामपुर रामानुजगंज जिले के एक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य 64 ग्रामों में एकीकृत आदिवासी ग्राम विकास योजना के तहत वर्ष 2921-22 हेतु विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित 36 करोड़ 79 लाख 77 हजार रुपये का अनुमादन किया गया।
बैठक में सदस्यो के द्वारा सुझाव दिए गए कि जिन गांव में ज्यादा जरूरी है वहां पहले काम हो तथा चिन्हांकित ग्रामां में अत्तिरिक्त ट्रांसफार्मर, बिजली के खंबे लगाने, हाई मास्ट लाइट लगाने में भी सुझाव दिए गए। इस दौरान पहाड़ी कोरवा विकास अभिकरण की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सांस्कृतिक महित्सव आदि के लिए प्रस्तावित 30 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, अम्बिकापुर विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा, सीतापुर विधायक प्रतिनिधि लालचंद यादव, पीताम्बर सिंह, साहायक आयुक्त आदिवासी विकास जेआर नागवंशी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।