प्रशिक्षु आईपीएस आम जनों से बनाए दूरियां नही मिलाते है लोगो से हाथ
पुलिस मित्र अभियान पर लग रहा है बट्टा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल आम जनों से हाथ मिलाने में परहेज करते हैं। मास्क लगाते नहीं औरों को लगाने का निर्देश देने में रुचि रखते हैं ।
जानकारी के अनुसार एक तरफ जहां पुलिसिया कसौटी के लिए आम जनों से तालमेल बनाने के उद्देश्य से सूरजपुर सूरजपुर जिला पुलिस अधीक्षक समय-समय पर आम जनों एवं पुलिस के बीच सीधी संवाद बनाने एवं मित्रवत व्यवहार बनाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों जनता के बीच में समय-समय पर बैठक बुलाते रहते है ताकि आम जनों और पुलिस के बीच तालमेल बना रहे ।जिससे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण पाना आसान हो जाए ।बरहाल सूरजपुर जिला में गत 17 जनवरी को आमद देकर कार्यरत प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल इन बातों से इतफाक नहीं रखते ।आम जनों से हाथ नहीं मिलाते ।मास्क पहनते नही पर दूसरे को पहने के लिए निर्देश अवश्य देते हैं। संदीप पटेल मूलतः मध्य प्रदेश दमोह जिला के रहने वाले है तथा 2020 के आईपीएस अधिकारी है । श्री पटेल को 3 माह के लिए विश्रामपुर पुलिस थाना का परिविक्षाधीन अवधि में थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। पदभार ग्रहण के दूसरे दिन साइबर क्राइम की अपराधियों ने एक युवती से 50,000 रू ऑनलाइन की ठगी कर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी संदीप पटेल को चुनौती दी है ।