कोरियर भेजने हेतु 5 रू ट्रांसपर करने का झांसा दे 50,000 रू की ठगी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर – आज नगर में फिर साइबर के ठगो ने कोरियर पहुंचाने के नाम पर 5 रू ट्रांसफर करने का झांसा देते हुए खाते से 50000 रू आहरण कर लेने का मामला सामने आया।
ठगी की शिकार युवती ने बिश्रामपुर पुलिस थाना में उक्त आशय की शिकायत की है ।अपने शिकायत में चोपड़ा कालोनी की युवती ने उल्लेख किया है कि आज 06/04/2022 को 8.30 बजे इस मो न० 8147985 से अनजान फोन आया औरबताया गया की आपका कोरियर पहुंचाने के लिए 5 रुपये लगेगा तो मैने 5 रुपये ट्रांसफर किया। यूपीटी से 5/- रुपया ही ट्रांसफर होना था लेकिन उसकी जगह 49999 से जिसमे रुपये काट लिया गया है मेरा खाता नं.-50100136887599
और मेरा मोबाईल न 917934880 है । युवती ने पुलिस से इन बातो का ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्यवाही करने की की मांग की ।