
शासकीय प्राथमिक शाला लदरा में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
मनोज सोनवानी/गरियाबंद देवभोग:- लदरा के शासकीय प्राथमिक शाला में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम पढ़ाई तूहर द्वार 2.0 के अंतर्गत चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम में मुख्य रूप से अथिति के रूप में डी आर सोरी, बी आर सी सी ,टिकेंद्र नाग संकुल प्राचार्य,सुंदर सिंह पाथर संकुल समन्वयक संकुल डूमरपीटा,ग्रामपंचायत के पंच श्रीमती मैनाबाई श्रीमती रायबती श्रीमती सरस्वती ,ग्राम लदरा से हंसराज पटेल , भगचंद राठौर , नंदो उपस्थित रहे,मेंटर के रूप में विकासखंड की महिला शिक्षिकाऐं पुष्पा शुक्ला,श्रीमती टिकेमनी सोम,श्रीमती केशर विश्वकर्मा,श्रीमती पुष्पा ठाकुर,जयंती बघेल रहीं,कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शाला लदरा के प्रधान पाठक अवनीश पात्र द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन शिक्षक टीकम सिंह दुर्गा ने किया ,कार्यक्रम में महिपालसिंह कंवर ,सुरेश सोनवानी,शांति जगत,हराबती, ममता का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं द्वारा माताओं को पढ़ाई के गुण बताए एवं माताओं के साथ बच्चों ने सहभागिता निभाई।