रायपुर : धमनी और मुड़ियाडीह माईनर नहरों के जीर्णाेंद्धार कार्य की मिली मंजूरी
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड पलारी लवन शाखा नहर की वितरक शाखा धमनी एवं मुड़ियाडीह माईनर नहरों का जीर्णाेंद्धार कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जल संसाधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन से इस आशय का आदेश जारी किया गया है जारी आदेश के तहत धमनी एवं मुड़ियाडीह नहरों के रिमॉडलिंग, सीसी लाईनिंग कार्य एवं स्ट्रकचर का पुनर्निर्माण और जीर्णाेंद्धार कार्य के लिए 64.36 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना की पूर्ण होने से रूपांकित सिंचाई (322.92 हेक्टेयर) में 170.70 हेक्टेयर की हो रही कमी की आपूर्ति हो जाएगी। जारी आदेश में मुख्य अभियंता, महानदी परियोजना को योजना का कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि के अंतर्गत ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।