सूरजपुर : सरगुजा अंचल के छत्तीसगढ़ी लोक गायक संजय सुरीला एवं स्तुति जयसवाल की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति
कुदरगढ़ महोत्सव में सरगुजा अंचल के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक संजय सुरीला एवं लव मी इंडिया फेम स्तुति जयसवाल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। संजय सुरीला द्वारा अपने चिर परिचित अंदाज में जय जोहार के साथ मां कुदरगढ़ी शिव भक्ति गाना, झुपत झुपत आबे दाई एवं अन्य धार्मिक गीत गाकर सभी के मनोकामना पूर्ण करने मां बागेश्वरी से की। संध्याकालीन कार्यक्रम में उन्होंने दीवाना बनाई देहे रे, हाय रे सरगुजा नाचे छत्तीसगढ़ी कर्मा गीत गाकर हजारों की संख्या में उपस्थित सूरजपुर एवं सरगुजा वासियों का मन मोह लिया। दर्शकों ने हाय रे सरगुजा नाचे के लुफ्त उठा कर नाच उठे।
लव मी इंडिया फेम स्तुति जायसवाल ने शिव भक्ति, धार्मिक गाने, वादा करले सजना गीत गाकर दर्शकों को आकर्षित किया। इस दौरान दर्शकों की मांग पर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने वादा करले साजना, ओ मेरे दिल के चौन गीत गाकर दर्शकों को सुनाया दर्शकों ने ताली बजाकर खुशी प्रकट की।