
कवर्धा, 07 मई 2021जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के संकल्पना ’’तुॅहर सरकार-तुॅहर द्वार’’ के तहत जिला परिवहन कार्यालय से जारी होने वाले ड्रायविंग लायसेंस (डीएल) तथा नवीन पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) को परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार केन्द्रीकृत रूप से प्रिंट किया जाकर डाक के माध्यम से आवेदक के पते पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके संबंध में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा आम जन, आवेदक से आग्रह किया जा रहा है कि आनलाईन आवेदन करते समय आपके द्वारा दिये गये दस्तावेज जैस आधार कार्ड, बिजली बिल, मतदाता परिचय पत्र जिसका उपयोग पते को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है, यह स्पष्ट होना चाहिए तथा उक्त पत्र में दिये गये पते के अतिरिक्त अन्य चिन्हांकित स्थान का पते में अंकित किया जा सकता है। राज्य शासन द्वारा प्रदाय किये जानेवाले आरसी एवं डीएल के घर पहुंच सेवा के लिये आवेदन शुल्क के साथ अतिरिक्त 50 रूपए का डाक शुल्क निर्धारित किया गया है।