
कलेक्टर ने कोयलांचल का किया भ्रमण सड़क में अनावश्यक घुमनवालो की खबर भी ली
विभिन्न वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण भी किया
वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित एवं मुनादी करें- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा
प्रदेश खबर – सूरजपुर कलेक्टर ने आज दोपहर दो बजे चिलचिलाती धूप में विश्रामपुर बस स्टैंड पहुंचे। यहां अनावश्यक रूप से घूम रहे युवकों की जमकर खरी-खोटी सुनाई साथ ही खबर भी ली साथ ही कोयलांचल के विभिन्न वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण भी किया ।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए बनाये गये कोयलांचल के कमलपुर, लटोरी, जरही, ग्राम पंचायत खोरमा, कार्यालय ग्राम पंचायत मायापुर 1, वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेन्टर पहुंच कर लक्ष्य के अनुरुप वैक्सीनेशन लगाने निर्देशित किया तथा अधिक से अधिक टीकाकरण लगाने के लिए स्वास्थ अमला का हौसला अफजाई करते हुए स्वयं की सुरक्षा कर अच्छा कार्य करने कहा है। कलेक्टर ने टीकाकरण लगाने आए लोगो से भी बात की तथा कोविड के गाईडलाइन के नियमों का पालन करते हुए 45 वर्ष से अधिक एवं पात्र लोगों को अनिवार्य रुप से वैक्सीन लगाने कहा। टीकाकरण लगाने आए लोगो ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी तरह का डर व भय नहीं लग रहा है, हम अच्छा महसूस कर रहे है। इस संबंध में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करने कहा।
कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों, बीएमओ एवं सीएमओ को पटवारी, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के माध्यम से मुनादी कर व्यापक प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को जागरुक कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, श्रीमती गरीमा ठाकुर, पूनम रश्मि तिग्गा, जनपद पंचायत सीईओ भानु प्रताप चुरेन्द्र, मो. निजामुद्दीन, बीएमओ, एपीओ श्री केएम पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]