
बिलासपुर : फलबहार का आवंटन 22 अप्रैल को
बिलासपुर के सरकण्डा स्थित शासकीय उद्यान रोपणी कीे आम एवं नारियल फल बहार का आवंटन 22 अप्रैल को दोपहर 2 बजे किया जायेगा। आवंटन की प्रक्रिया नीलामी के जरिए की जायेगी। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी के पूर्व रोपणी का दौरा कर फलबहार का अवलोकन कर सकते हैं। शर्तों एवं नियमों की जानकारी रोपणी स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। प्रक्रिया में शामिल होने वालों को कोविड की दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।