
ऋतिक की हत्या सूरज चरेवा ने की है नाबालिग को अकेला आरोपी बना कर सूरज को न बचाए पुलिस -परिजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- धारदार हथियार से बालक ऋतिक आत्म राजेंद्र राजवाड़े की हत्या कर अज्ञात हत्यारों ने झाड़ी में शव को कल फेंका दिया था इस मामले में पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रही है। मामले की खुलासा संभवत: कल करेगी परंतु दूसरे तरफ पीड़ित परिवार के सहित दर्जनों ग्रामीण जयनगर पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं
इस संबंध में जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जयनगर पुलिस थाना अंतर्गत चौकी लटोरी ग्राम पंचायत ब्रिजनगर निवासी राजेंद्र राजवाड़े का 15 वर्षीय पुत्र रितिक रजवाड़े का कल समीप के ही ईट भट्ठा छोटे नुमा तालाब के पास अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से जगह जगह जख्मी कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में आज एक अपचारी बालक तथा दूसरा सूरज चेरवा आत्मज वीरेंद्र चेरवा को हिरासत में लेकर जयनगर पुलिस थाना में एसपी सूरजपुर भावना गुप्ता के उपस्थिति में एडिशनल एसपी सहित थाना प्रभारी दीपक पासवान चौकी प्रभारी सुनील सिंह अपने तरीके से पूछताछ कर रहा है परंतु अभी इस मामले का खुलासा करने से इंकार कर दिया है।
*हत्या को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश लगाए गंभीर आरोप* इस संबंध में मृतक के चाचा चमन प्रसाद ,मामा शिव राजवाड़े,दिलीप रजवाड़े सहित ग्राम के फूल साय राजवाडे, धनुषधारी राजवाड़े , साय राजवाड़े आदि ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी हिरासत में लिए गए उसमे सूरज चेरवा ही मुख्य आरोपी है जिसे पुलिस गवाह बना कर बचाना चाहती है। सूरजचेरवा पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए सवाल किया कि जब मृतक अपचारी बालक हत्या कर रहा था तो सामने खड़ा सूरज क्या कर रहा था, सूरज जब मौके पर था तो 12 घंटे के बाद भी मृतक के परिजन या ग्रामीणों के क्यों नहीं बताया, गवाह सूरज चेरवा को रात में आरोपी फोन क्यों किया था,रात में सूरज मौके पर कैसे पहुंच गया ऐसे कई सवाल हैं जो पुलिस दे कर मामले की सघनता से जांच करें ।मृतक बालक कत्ल करने वाला अपचारी बाला के साथ हिरासत में लिए गए सूरज चिरवा भी है परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि सूरत चिड़ावा को बचाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा बाहर हाल पुलिस अपचारी बालक व सूरज चेहरा बा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है उधर पुलिस ।पंचनामा करवाई के पश्चात शव विच्छेदन क्रिया हेतु बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करा कर परिजनों को सौंप दिया था जहां आज परिजनों ने मासूम का संस्कार किया ।बहरहाल किस मामले में परिजन एवं ग्रामीणों ने सूरज चेरवा को ही मुख्य आरोपी बनाए जाने की मांग की है