
कुंजनगर सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विशाल नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाली
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-जानकारी के अनुसार आज ग्राम कुंज नगर के सरपंच कैलाश मनोज सिंह एवं बीडीसी फुलबसिया राजवाड़े के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुंजनगर मे नशा के खिलाफ जंग ग्रामीणों ने छेड़ दी। आज इसी कड़ी में विशाल नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकल कर ग्राम पंचायत के घर घर पहुंच कर नशा न करने का आह्वान किया। इस महा जागरूकता रैली में पूरे गांव की महिलाएं सड़कों पर उतर गई। महिलाओं ने ‘नशा जो करता वो है खराब मिलकर करो उसका बहिष्कार’। ” गृह क्लेश मार पिटाई आप तो छोड़ो नशा की लत मेरे भाई ” नारे के साथ चिलचिलाती धूप में निकल पड़ी। तथा ग्राम पंचायत की विभिन्न गलियों में घूम कर नशा छोड़ने का आह्वान किया ।इस संबंध में सरपंच कैलाश मनोज सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत कुंजनगर के आधे से अधिक परिवार के पुरुष नशे की चपेट में है। जिससे घर परिवार एवं ग्राम में आए दिन लड़ाई होती रहती है। कुछ परिवार तो नशे में पूरा डूब चुका है जिससे उसका परिवार नष्ट हो गए ।लोग एक दूसरे को नशे में खत्म कर रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों ने पूरा ग्राम को नशा मुक्ति का बीड़ा उठाया है । जिसमे महिलाओं कि ज्यादा सभा गीता दिख रही है ।इस जागरूकता अभियान मे बीडीसी श्रीमती फुल बसिया राजवाड़े ,सरपंच कैलाश मनोज सिंह ,उपसरपंच अज्जू आलम सहित राधेश्याम सिंह राधे रमण रजवाड़े ,महेश्वर राजवाड़े ,मोहर रजवाडे, मुन्नीलाल राजवाड़े, विश्व राजवाड़े ,शिव लाल राजवाड़े ,राजा ,कौशल गेवटिया, ऋषि रजवाड़े ,रतन राजवाड़े ,पंच तुलसी सिंह ,तारा सिंह, लीलावती सिंह, गौरी राजवाड़े ,मीणा मीना राजवाड़े, किस्मतिया, राजू ,सूरज सावित्री, किरण ,संतरा, फुलेश्वरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।रैली के बाद सब एक साथ मिल कर भोजन कर एकता का परिचय दिया