
नगर पंचायत विश्रामपुर के अध्यक्ष ने जगह-जगह कुर्सियां रखी शरारती तत्वों ने लगने के दो ही दिन बाद तोड़ दी।
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-जानकारी के अनुसार नगर पंचायत विश्रामपुर की अध्यक्ष आशीष यादव ने लोगों की मांग पर सार्वजनिक स्थानों पर सीमेंट की कुर्सियां लगाई। जिन्हें शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। अध्यक्ष आशीष यादव ने अध्यक्ष मद से 45 कुर्सियां खरीदी कर भटगांव बिश्रामपुर मुख्य मार्ग में, एकता स्टेडियम ,आरटीआई स्थित कब्रिस्तान के समीप के मैदान मे रखवाया था। जिसे असामाजिक तत्वों ने 8 कुर्सियां तोड़ डाली ।शरारती तत्व द्वारा कुर्सिया तोड़े जाने पर नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लोग एक तरफ सुविधा की मांग करते हैं, सुविधा प्रदान करने पर देखरेख करने के बजाए क्षतिग्रस्त कर देते है एसे में नगर का विकास कैसे होगा ।अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि सब के सहयोग से से ही नगर का विकास संभव है ।लोगों की सुविधा प्रदान करने के लिए नगर पंचायत प्रतिबद्ध है परंतु यह तभी संभव है जब लोगों का सहयोग मिलता रहे ।आशीष यादव ने आमजन से अपील की है कि नगर के साफ सफाई एवं विकास कार्यों मे सहयोग प्रदान करें। इन्होंने पुलिस थाना में शरारती तत्वों द्वारा तोड़ी गई कुर्सियां की शिकायत करने के बात कहीं है ।