
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
सूरजपुर जिला पुलिस ने ए पी के फर्जीवाड़ा से लोगो का किया सावधान!
सूरजपुर जिला पुलिस ने ए पी के फर्जीवाड़ा से लोगो का किया सावधान!
गोपाल सिंह विद्रोही //बिश्रामपुर// सूरजपुर – सुरजपुर पुलिस ने व्हाट्सएप पर इन दिनों आ रहे मैसेज से जिसमें अचानक फाइल रहती है उसके आखिर में apk/APK लिखा रहता है उसे क्लिक न करने की अपील करते हुए कहा है कि आम जनों का इससे फोन हैक हो जाता है और आपकी जानकारी के बिना आपके बैंक खातों से पैसे कटने लगते हैं ।आपका फोन आपके नियंत्रण से बाहर हो सकता है। पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए एक विशेष पोस्टर एवं पंपलेट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कि प्रत्येक व्यक्ति मैसेज से सावधान रहें एवं अन्य लोगों को भी जागृत करें तथा इस मैसेज को तत्काल डिलीट करें!