
दस वें प्रोत्साहन कप विधायलीन स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन !
दस वें प्रोत्साहन कप विधायलीन स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन !
डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रमपुर ने कार्मेल कांवेट स्कूल बिश्रमपुर को हरा कर विजेता बनी
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -सूरजपुर- प्रतिवर्षनुसार स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इस प्रतियोगिता समापन किया जाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल महाप्रबंधक अजय तिवारी ने की। राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य सुभाष गोयल, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन, गोपाल सिंह विद्रोही, विनय पांडेय, वेदप्रकाश मिश्रा, गगनदीप सिंह बग्गा, सुशील सिंह चुन्ना, रामलाल सोनी अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में राजू जैन, शिवनंदनपुर सरपंच श्रीमती विमला देवी, उप-सरपंच कृष्ण कुमार गोयल, शितिकांत स्वाईं, अशोक अग्रवाल, हर्ष दनौदिया, बजरंग अग्रवाल, अशोक जिन्दल मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला कारमेल कॉन्वेंट स्कूल बिश्रामपुर और डी.ए.वी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि शफी अहमद ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कोल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता को याद किया। उन्होंने कहा कि बिश्रामपुर अपने उत्कृष्ट फुटबॉल खिलाड़ियों और शानदार टूर्नामेंट आयोजन के लिये पहचाना जाता था। उन्हें खुशी है कि ये नगर आज भी युवा खिलाड़ियों की नर्सरी है। कार्यक्रम अध्यक्ष अजय तिवारी ने क्षेत्रवसियों को स्वतंत्रा दिवस की बधाई प्रेषित करते हुये प्रतियोगिता आयोजकों की सराहना की। उन्होंने नागरिकों को अपने जीवन में खेल को शामिल करने की अपील भी किया। विशिष्ट अतिथि सुभाष गोयल, नरेंद्र जैन, गोपाल सिंह विद्रोही ने भी अपने उद्बोधन में युवा खिलाड़ियों को इस प्राचीन खेल की बारीकियों और महत्व के बारे में बताया। साथ ही आयोजकों के अथक परिश्रम और संकल्प की प्रशंसा की।
झमाझम बारिश के बीच खेल रहे युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया।मध्यांतर के पूर्व ही डी.ए.वी के स्ट्राइकर हर्षित और जयसूर्या ने 1-1 गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लगातार आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रही कॉन्वेंट की टीम एक भी अवसर को गोल में नहीं बदल सकी। डी.ए.वी स्कूल ने 2-0 से मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में , रुपेश कुशवाहा,भुवन रजक और सुरेश यादव ने मैच रेफरी की भूमिका निभायी। वरिष्ठ खिलाड़ी लव कुमार,सनातन स्वाईं, टेबल रेफरी रहे।मैच में मैन ऑफ द मैच हर्षित गुप्ता, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट विकास सिंह, बेस्ट डिफेंस पीयूष कुमार, बेस्ट गोलकीपर अतुल त्रिपाठी, हाईस्ट गोल स्कोरर जयसूर्या, सबसे अनुशासित टीम शा.उ.मा. विद्यालय जयनगर को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला फुटबाल संघ के राम बहादुर लामा,शशि नान्हू, सुरेशन स्वाईं, सज्जी उमर, अनुपम फिलिप,प्रकाश कुर्रे, सनातन स्वाईं, पियूष सिंह, रॉकी कुमार,रोहित रावत,विनय कुमार ,शान्तुन यादवआदि सक्रिय रहे।मंच का संचालन आयोजन समिति के सुरेशन स्वाईं और धन्यवाद ज्ञापन अनुपम फिलिप ने किया।