
प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो जिसके लिए व्यापक पहल सुनिश्चित करने के निर्देश
बीजापुर : प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने जिले अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुचाने और उन्हें लाभान्वित करने हेतु व्यापक स्तर पर कार्य करने को कहाए समीक्षा के दौरान सड़कए पुल.पुलियाए शासकीय भवनएस्कूल आश्रमए छात्रावासए आंगनबाड़ीए पंचायत भवनएराशन दुकान के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए शेष कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने विभागीय अधिकारियों पीएमजीएसवाईए लोकनिर्माण विभागए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीए को निर्देश दिए । वहीं लोकहित के कार्य राशनकार्डए आयुष्मान कार्डए आधार कार्डए जातिएनिवासए प्रमाण पत्र समय सीमा में उपलब्ध कराने लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत विभिन्न प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित योजनाएं जल.जीवन मिशनएमुख्यमंत्री सुपोषण अभियानए नरवाएगरूवाएघुरवा एवं बाड़ी अन्तर्गत गौठानो मे मल्टीएक्टिविटी के माध्यम से आथिर्क गतिविधियों का संचालनए महिला स्वसहायता समूह को स्वालंबी बनानेए नियमित गोबर खरीदीए वर्मी खाद के उत्पादनए सहित दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटीए राशन दुकान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों के संचालन के संदर्भ में व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए बैठक के दौरान विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने जिले मे संचालित विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने मंत्री कवासी लखमा को आशवस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने हरसंभव कार्य करने के लिए कटिबद्ध है और बेहतर से बेहतर कार्य विभागीय अधिकारियों के समन्वय से करेंगे ताकि प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। जिले में संचालित योजनाओं को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गयाए बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियमए उपाध्यक्ष कमलेश कारमए छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंहए छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बंसत राव ताटीए बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्देए नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया सहित जनप्रतिनिधिगणए डीएफओ अशोक पटेलए सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहूए एसडीएम डीप्टी कलेक्टरए सहित समस्त विभागीय जिला अधिकारीगणए तहसीलदारए सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे ।