
ग्राम साल्हेभाटा में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया।
ग्राम साल्हेभाटा में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया।
जिला ब्यूरो/रिखीराम नागेश मैनपुर:- ग्राम पंचायत साल्हेभाटा के प्राथमिक शाला भवन में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। समारोह का आयोजन श्री गजेंद्र सिंह कोमर्रा के लिए रखा गया था उन्होंने 1998 में प्रथम नियुक्ति होकर 30-4-2022 तक सेवा दिया जिसे लेकर विद्यार्थी एवं ग्रामीण में शोक की लहर छाई हुई थी उनके विदाई समारोह को सफल बनाने हेतु बाजे गाजे के साथ माल्यार्पण कर ग्राम भ्रमण किया गया विदाई समारोह में उपस्थित प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री रुस्तम साहू सहायक शिक्षक श्री मोहनलाल नागेश एवं गांव के गणमान्य नागरिक श्री कुशल सिंह ध्रुव, घनश्याम, नेपाल ,नोजल, काशी , खीर मोहन, दुर्गा सिंह, निजाम ,शेषमल, टेकराम ,पूरन सिंह, प्रेम सिंह , चैनलाल माझी, भुवनेश्वर, दुर्जन, घासीराम एवं समस्त गांव के युवा एवं माताएं सभी उपस्थित रहे।