कोरबा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, उत्तम राज रंधावा ने की जिलेवासियों से अपील – घर पर रहें, सुरक्षित रहें…
कोरबा :- कोरोना ने पूरे देश में विकराल रूप धारण कर लिया है। इससे हमारा प्रदेश भी अछूता नहीं है अभी इस बीमारी से हमारे प्रदेश की गिनती देशभर में दूसरे स्थान में की जा रही है। और हमारे कोरबा जिले में भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिससे पिछले 24 घंटे में कोरबा जिले में लगभग एक हज़ार से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की गई।
यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल कटघोरा के महामंत्री उत्तम राज सिंह रंधावा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस सुरक्षा के लिए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। स्वयं परिवार समाज की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि टीका लगवा कर स्वयं को बचाएं एवं दूसरे को भी बचाएं टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाए फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशो का पालन अवश्य करें और अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी स्वयं घर पर रहें।
भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा के जिला अध्यक्ष भैया पंकज सोनी जी ने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से अपील की है की वे अपने परिवार दोस्तों और परिचितों को भी कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित करें और हो सके तो अपने व्यवस्था से उनको टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करे।
अफवाहों से बचें और बचाये न फैलने दे औऱ न फैलाये
हमारे द्वारा किया गया छोटा सा कदम किसी की मुस्कान बन सकती है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]














