
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे स्वर्गीय श्रीमति कुमारी देवी चौबे शासकीय कृषि महाविद्यालय नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित, देंगे विकास कार्यों की सौगात
साजा/बेमेतरा – छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साजा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मौहाभाठा में 14 अगस्त को स्वर्गीय श्रीमति कुमारी देवी चौबे शासकीय कृषि महाविद्यालय का नवनिर्मित भवन लोकार्पण करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा अध्यक्ष संतोष वर्मा ने पत्रकारों से संवाद कर बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे विधानसभा क्षेत्र साजा अंतर्गत मौहाभाठा में आयोजित होने वाली लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे और विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे व साजा विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मौहाभाठा दौरे को लेकर जनता जनार्दन में खुशी की लहर हैं। ब्लॉक अध्यक्ष संतोष वर्मा ने पत्रकार संवाद के माध्यम से क्षेत्र के देवतुल्य जनता जनार्दन, किसान कांग्रेस, राजीव युवा मितान क्लब, महिला स्व सहायता समूह, महिला कांग्रेस, त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि गण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं समस्त कांग्रेस जनों को अधिक से अधिक संख्या में लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील किया।












