छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुरसूरजपुर

छत्तीसगढ़ बोलबम कल्याण संघ बैजनाथ धाम में लगाएगा 2 महीने का सेवा शिविर…

संघ की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

छत्तीसगढ़ बोलबम कल्याण संघ बैजनाथ धाम में लगाएगा 2 महीने का सेवा शिविर…

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- झारखंड राज्य स्थित बाबा बैजनाथ धाम में कावरियो की सेवा हेतु सावन मास में प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले निशुल्क भंडारे एवं सेवा कैंप को लेकर छत्तीसगढ़ बोलबम कल्याण संघ की महत्वपूर्ण बैठक अग्रोहा भवन सूरजपुर में अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 2 वर्ष के कोरोना काल में लगे प्रतिबंध के बाद इस वर्ष पूर्व की भांति भंडारा एवं सेवा शिविर लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और कार्यसमिति का कार्यकाल 2 वर्षों के लिए बढ़ाया गया।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

इस संबंध में छत्तीसगढ़ बोलबम कल्याण संघ के सचिव प्रवेश गोयल ने बताया कि बैठक में कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल द्वारा वर्ष 2019-20 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया साथ ही लगने वाले भंडारे एवं सेवा शिविर में व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की गई। भंडारा पूरी तरह से पूर्व की भांति निशुल्क होगा। भंडारे के लिए कांवरियों को टोकन जारी किए जाएंगे। कांवरियों को चिकित्सा सुविधा हेतु चिकित्सक एवं स्टाफ के साथ ही मशीनें एवं दवाइयो की व्यवस्था पूर्ववत की जाएगी। पैरों की मालिश के लिए पांच मसाजमेन की नियुक्ति की जाएगी। बोलबम कल्याण संघ की धर्मशाला में ट्रस्टी एवं सदस्यों के परिजनों को कमरा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा शेष के लिए 500 रूपए प्रति कमरा किराया तय किया गया। भंडारा परिसर में बने सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत एवं संधारण करने का निर्णय लिया गया। परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा।
बैठक में संघ के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल प्रेमनगर, कश्मीरी लाल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पुखराज जैन, अशोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल व प्रवेश गोयल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
*2 माह चलेगा सेवा शिविर*
छत्तीसगढ़ बोलबम कल्याण संघ के व्यवस्थापक पवन अग्रवाल ने बताया कि सावन मास में लगने वाले बैजनाथ धाम मेले के 1 माह के अलावा भादो मास में भी सेवा शिविर का आयोजन संघ द्वारा किया जाएगा उन्होंने बताया कि श्रावण मास में तो कई स्थानों पर कांवरियों की सेवा कई सेवादारों के द्वारा की जाती है, लेकिन भादो मास में कांवरियों की सेवा के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती है। भादो मास में जाने वाले कांवरियों को परेशानी न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ विशेष शिविर लगाएगा।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!