
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर गिरफ्तार
आगरा/रायपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आगरा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला, ऋषभ उर्फ यशचंद्र और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इन शूटरों ने जयपुर के व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर व्यापारी को गोली मार दी थी। जिसके बाद राजस्थान पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चारों शूटरों को गिरफ्तार किया है।