
Ambikapur News : राष्ट्रीय ओबीसी महासभा सरगुजा संभाग द्वारा मुख्यमंत्री को अन्य पिछड़ा वर्ग के विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा…………
राष्ट्रीय ओबीसी महासभा सरगुजा संभाग द्वारा मुख्यमंत्री को अन्य पिछड़ा वर्ग के विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा…………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरगुजा प्रवास अम्बिकापुर सर्किट हाउस में भेंट वार्ता के दौरान राष्ट्रीय ओबीसी महासभा सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेंट कर ओबीसी समाज से जुड़े हुए विभिन्न विषयों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिनमें मुख्य मांग- सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में पिछड़ा वर्ग के लोगों को रोकने-ठहरने एवं अन्य गतिविधि हेतु धर्मशाला या सामुदायिक भवन का निर्माण, केन्द्र के समान छत्तीसगढ़ में भी अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण, शासकीय सेवाओं में भी अन्य पिछड़ा वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ दिया, आगामी राष्ट्रीय जनगणना में अन्य पिछड़ा वर्ग का भी पृथक से वर्गवार जनगणना कराना,
सरगुजा संभाग के नवीन सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज में राज्य लोक सेवा आयोग, व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्र प्रारंभ करना, पांचवी अनुसूचि में निवासरत् पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए भी पांचवीं अनुसूचि में आंशिक संशोधन करके पिछड़ा वर्ग के उत्थान के विषय जोड़े जाने, वन अधिकार पत्र/पट्टा भी अन्य पिछड़ा वर्ग के काबिज कास्तकारों को प्रदान करने, सरगुजा संभाग के प्रत्येक जिला मुख्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास प्रारंभ किये जाने, मण्डल कमीशन की समस्त अनुशंसाओं को लागू, बरगाह जाति को केन्द्र की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करना एवं अन्य मांगों से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। इस दौरान संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव, संजय यादव, एनपी गुप्ता एवं अन्य उपस्थित रहे।