
		छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
		
	
	
पीठासीन अधिकारी नियुक्त
पीठासीन अधिकारी नियुक्त
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर प्रदीप कुमार साहू द्वारा पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत गंगापुर के सरपंच के विरूद्ध लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाए गए सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए नायब तहसीलदार लुण्ड्रा मुखदेव यादव को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अविश्वास प्रस्ताव का सम्मिलन 27 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित किया गया है।


 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









