छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022

- मतदान जागरूकता अभियान, गांव-गांव में मतदाताओं ने कहा- करेंगे मतदान

राजनांदगांव : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

– स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बैंकों में

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में विधानसभा उपचुनाव खैरागढ़ में सभी मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करने विभिन्न आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र में किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता स्वीप टीम द्वारा आज के आयोजन छुईखदान एवं गंडई तहसील में संपन्न कराएं गए। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा छुईखदान में बैंक के समन्वय से शाखा में आए बैंक ग्राहकों को मतदान जागरूकता संदेश दिया गया एवं मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई। इस आयोजन में शाखा प्रबंधक एवं बैंक के समस्त स्टाफ सहित बैंक के ग्राहकों एवं आसपास के निवासियों ने मतदान जागरूकता की शपथ लेकर आगामी 12 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा छुईखदान में बैंक के ग्राहकों को शाखा प्रबंधक श्री संजय बाजपेयी द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही 12 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा पैलीमेटा में शाखा प्रबंधक कुणाल पटेल एवं बैंक स्टाफ के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बैंक परिसर में आयोजित किया गया। बैंक में आए ग्राहकों को मतदान जागरूकता हेतु संदेश दिया गया, साथ ही मतदान शपथ दिलाई। 12 अप्रैल को स्वयं व अन्य पारिवारिक सदस्यों मतदाताओं तक मतदान जागरूकता संदेशों को प्रसारित करेंगे।

बुजुर्गों ने ली मतदान करने की शपथ –

स्वीप द्वारा ग्रामीणों हेतु आयोजन –

खैरागढ़ उप निर्वाचन में मतदान जागरूकता का संदेश लेकर जिला स्वीप टीम द्वारा गांव-गांव में पहुचकर मतदाताओं से 12 अप्रैल को मतदान करने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। ग्राम झूरानदी में सार्वजनिक मंच में स्वीप आयोजन में उपस्थित गांव की बुजुर्ग मतदाता 79 वर्षीय श्रीमती सोनकुवर वर्मा ने अपनी पुत्री दुर्गा देवी एवं अन्य मतदाताओं सहित मतदान शपथ ली एवं अपने परिवार के साथ 12 अप्रैल को स्वयं मतदान करने व अपने पड़ोसियों को मतदान हेतु प्रेरित करने की बात कही। स्वीप टीम द्वारा उपस्थित मतदाताओं से मतदान दिवस को स्वयं मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता के संदेशों को अपने परिवार के सदस्यों व अन्य ग्रामीणजनों तक पहुंचाने एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया। ग्राम जुझारा चौक में ग्रामीण जनों एवं राहगीरों को 12 अप्रैल मतदान करने का संदेश दिया। ग्राम गर्रा एवं ठाकुरटोला में ग्रामीणों के आयोजन में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

बाजार में रैली निकालकर किया जागरूक –

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

तहसील गंडई में मतदाता जागरूकता आयोजन के अंतर्गत आज ग्राम लीमो बाजार में रैली निकालकर हाट बाजार पहुंचे ग्रामीणजनों को मतदान संदेश दिया गया। स्वीप के तहत हाट बाजार में रैली निकालकर जागरूकता संदेश की तख्ती व पोस्टर बैनर के द्वारा बाजार आये ग्रामीणों को मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई। ग्राम पैलीमेटा में बाजार आये ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित करने मतदान नारे युक्त तख्ती एवं बैनर के साथ भ्रमण कर मतदान हेतु जागरूक किया गया।

युवाओं एवं बुजुर्गों द्वारा मतदान शपथ हस्ताक्षर अभियान –

गंडई तहसील के ग्राम पथर्रा मुख्य चौक में युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं हेतु आयोजन किया गया। जिसमें हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत शपथ पत्र पर उपस्थित सभी मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर मतदान संदेश दिया। उपस्थित लोगों ने मतदान करने की शपथ ली। आयोजन में ग्रामीण युवा मतदाता, बुजुर्ग मतदाता उपस्थित रहे।

ग्राम गोकना में बुजुर्ग मतदाता श्रीमती परनिया बाई एवं श्रीमती बुधन बाई 79 वर्ष ने मतदान के बारे में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि मताधिकार प्राप्त करने के उपरांत आज तक संपन्न सभी निर्वाचनों में हमने अपने मताधिकर का प्रयोग अपने परिवार के सभी मतदाताओं के साथ किया है एवं आगामी 12 अप्रैल को भी हम अपने वोट का प्रयोग करेंगे। सभी ने सपरिवार आज के आयोजन में अन्य ग्रामीणों के साथ मतदान करने की शपथ ली।

दुकान होटल एवं सार्वजनिक जगहों पर पहॅुंचकर कर रहे हैं मतदान हेतु जागरूक –

स्वीप टीम द्वारा बैंक परिसर के आसपास दुकानदारों, होटल, पान दुकान आदि में जाकर दुकानदारों व ग्राहकों तक मतदान संदेशों को प्रसारित किया। छुईखदान में होटल एवं पान दुकानों घूम-घूम कर मतदान संदेश प्रसारित कर मतदाताओं से 12 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग स्वयं करने एवं अपने मित्रों परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों तक मतदान जागरूकता संदेश पहुंचाने की अपील की गई। मतदाताओं ने मतदान शपथ ली। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ में संचालित किये जा रहे हैं। जिनमें विभिन्न गतिविधियों द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक मतदान जागरूकता पहुचाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने आयोजन संपन्न कराए जा रहे हैं।

स्वीप के तहत आज के आयोजन छुईखदान तहसील में नगर क्षेत्र छुईखदान एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झूरानदी, ठाकुरटोला, गर्रा, जुझारा, चुचरूंगपुर, पैलीमेटा में आयोजित किये गए। गंडई तहसील के ग्राम लिमो, गोकना, पथर्रा में मतदाता जागरूकता आयोजन कर मतदाताओं को मतदान दिवस 12 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। सभी कार्यक्रम जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह के नेतृत्व में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री चुम्मन लाल वर्मा, श्री कमलकिशोर मिश्रा, जिला साक्षरता मिशन से श्री कमलेश शेरपा एवं मनोज चौबे ने कार्यक्रमों के संपादन में अपना सहयोग प्रदान किया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!