
एक्सीडेंटल केस का अपराधी पुलिस के नाक के नीचे बेधड़क घूम रहा है पर पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम
रायगढ़ से १०किलो मीटर दूर उड़ीसा रोड़ एन एच 49 पर बाइक में दो लड़के राजा सोनी और उसका साथी द्वारा शराब के नशे में झलमला निवासी सरदार बधावा सिंह को ठोकर मार दिया गया ठोकर इतना जबर जस्त था की उनका तत्काल स्पॉट डेट हो गया बाइक एवं ठोकर मारने वाले को लोगो द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए ले कर गए जहा प्राथमिक उपचार के उपरांत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए लेकिन आज तक उसे पकड़ने या खोज बिन में किसी प्रकार की कोशिश नही की गई जो आज भी ओ खुले आम घूम रहा है पुलिस को इसकी पुख्ता जानकारी है उसके बावजूद उसे पकड़ कर गिरफ्तार ना करने में पुलिस की कार्य प्रणाली में सवालिया निशान उत्पन्न हो रहा है
इस मामले में जुट मिल थाना में पदस्थ विवेचक ए एस आई की भूमिका संदिग्ध है क्योकी जानकारी देने के बाद भी उसे गिरफ्तार ना करना समझ से परे है सूचना देने पर उल्टा उसे साफ साफ बोला जाता है की हमारी मर्जी हमारा कई काम है किया इसी के पीछे लगे रहे हमे दबाव मत दो वरना उल्टे तुम्हारे ऊपर केस दायर कर दूंगा किया मुलजिम की सूचना देना अपराध है 4-5 माह बीत जाने के बावजूद भी इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही न करना पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उत्पन होता है
अभी सप्ताह भर पहले विवेचक को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई की आप चक्रधर नगर थाने से संपर्क कर ले वहा उस पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में थाने में बैठाया गया है परंतु सूचना देने के बावजूद उल्टा विवेचक द्वारा बोला गया ठीक है बाद में देखते है फिर दुबारा बोला गया की आप लोग क्यों नही कर रहे है तो विवेचक द्वारा कहा गया की आप लोगो को जो करना जहा शिकायत करना है कर दो मैं अपने मर्जी से करूंगा अगर ज्यादा बोले था तुम्हारे नाम से केस दायर कर दूंगा
अगर पीड़ित पक्ष को ही इस तरह परेशानी उठानी पड़े तो श्रीमान से आग्रह है केस की फाइल को ही बंद कर दे।
रिपोर्टर मिल्खा सिंह ज्ञानी की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]