
एमपी: धार में पुलिस टीम पर हमला; तीन पुलिसकर्मी घायल
एमपी: धार में पुलिस टीम पर हमला; तीन पुलिसकर्मी घायल
धार, 14 मई मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव में शनिवार को एक लापता महिला की तलाश के लिए गए पुलिस दल पर हमला किया गया और उनसे एक राइफल छीन ली गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर तिरला थाना क्षेत्र के खरायवाड़ी गांव में सुबह हुई इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि एक महिला के बच्चे के साथ लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव पहुंची थी.
उन्होंने बताया कि गांव से बाहर निकलते समय आरोपी सुगा आदिवासी और उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उनसे राइफल छीन ली.
अधिकारी ने कहा कि कम से कम छह आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही हथियार की बरामदगी के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस हमले में हेड कांस्टेबल प्रकाश भावर और महेंद्र राजपूत और सहायक उप निरीक्षक मनीष भगोरे घायल हो गए।