
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
“विश्व हिंदू परिषद” के तत्वाधान में “निशुल्क दंत परीक्षण शिविर” का आयोजन……….
“विश्व हिंदू परिषद” के तत्वाधान में “निशुल्क दंत परीक्षण शिविर” का आयोजन……….
देवेश बेहेरा/संवाददाता/अंबिकापुर// आज “विश्व हिंदू परिषद” के तत्वाधान में “निशुल्क दंत परीक्षण शिविर” का आयोजन श्रीराम दंत चिकित्सालय महाराजा गली जोड़ा पीपल के पास किया गया, दंत शिविर कार्यक्रम में 19 लोगों ने निशुल्क अपना दंत परीक्षण कराया| दंत शिविर में आए हुए लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें थी-पायरिया ,दांत दर्द ,एवं टेढ़े मेढ़े दांत| कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री विनीत कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष -अमित कुमार गुप्ता, समरसता प्रमुख संजीत गुप्ता ,जिला सत्संग प्रमुख सियाराम गिरी, आदित्य गुप्ता,अनुज सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र भारती, दुर्गा वाहिनी के नगर संयोजिका चीनी अग्रहरि ,सृष्टि गुप्ता,व अन्य उपस्थित थे।