
ईडी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना, भूपेश बोले- डराने की साजिश है चार्जशीट
कांग्रेस ने ईडी की सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट के खिलाफ प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया। भूपेश बघेल ने कहा- यह विपक्ष को डराने और बदनाम करने की साजिश है।
ईडी की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन, भूपेश बघेल बोले- यह विपक्ष को डराने की साजिश
रायपुर, 16 अप्रैल 2025।कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में ईडी की कथित दुरुपयोग और कांग्रेस की शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट के विरोध में प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर में राजीव गांधी चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने का आरोप लगाया।
एआईसीसी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरना स्थल पर कहा, “नेशनल हेराल्ड का इतिहास देश की आज़ादी की लड़ाई से जुड़ा है, कांग्रेस ने कर्मचारियों की मदद की, इसमें मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है? यह कार्यवाही सिर्फ बदले की भावना से की जा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करती है, जबकि महादेव और गजानन जैसे सट्टा ऐप्स पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि “जिस नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी में एक रुपए का लेनदेन नहीं हुआ, उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाना मोदी सरकार की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है।”
धरने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, मलकीत सिंह गैदू, छाया वर्मा, विकास उपाध्याय, अनीता शर्मा सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरे प्रदेश में रायपुर से लेकर बस्तर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर तक हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।