
कोवीड 19 बचाव हेतु एसईसीएल प्रबंधन उठाए सार्थक कदम – अजय विश्वकर्मा
बिश्रामपुर क्षेत्र एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की खदानों का जायजा लेने तथा कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद एसईसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य तथा एसकेएमएस एटक यूनियन के अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा ने सीएमडी, डीपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है।
उक्तताशय का आरोप लगाते हुए कामरेड अजय विश्वकर्मा ने बताया कि एसईसीएल के अनेक क्षेत्रों सहित बिश्रामपुर क्षेत्र में भी कर्मचारियों में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलाओ से रोकने हेतु कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं, जो बेहद चिंता का विषय है यही कारण है कि एसईसीएल का कर्मचारी लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं तथा पुरे एसईसीएल में अब तक कोरोना से करीब 75 श्रमवीरों ने अपनी जान गवाई है।
कामरेड अजय विश्वकर्मा ने उच्च अधिकारियों को प्रेषित पत्र में मांग किया है कि तत्काल बिश्रामपुर सहित एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में कर्मचारियों को उच्च स्तर का प्रभावी मास्क एक अंतराल में वितरण किया जाए। सभी कार्य कार्यस्थल में सैनिटाइजर तथा साबुन पानी की निरन्तर व्यवस्था किया जाए। प्रत्येक कार्यस्थल में उपस्थिति के पूर्व कर्मचारियों के थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो तथा किसी कर्मचारी का टेंपरेचर असामान्य पाए जाने पर तत्काल उस कर्मचारी का कोविड टेस्ट कराया जाए। प्रत्येक पल्ली में कर्मचारी बसों, मशीनों को सैनिटाइज कराने की ठोस व्यवस्था हो तथा बसों की संख्या भी बढ़ाई जाए ताकि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। प्रत्येक खदान कार्यस्थल में कम से कम 2 अफसर की एक समिति बने जिन्हें जिम्मेदारी हो कि अपने कार्यस्थल में कोविड-19 के संक्रमण से बचाओ के व्यवस्था की सम्पुर्ण निगरानी करें तथा कर्मचारी को कोविड से बचाव की सामग्री उपलब्ध कराएं एवं कोविड संक्रमित की शंका वाले कर्मचारी को तत्काल जांच के लिए चिकित्सालय भिजवायें। प्रबंधन के द्वारा ठेका श्रमिकों का कोविड जांच तथा वेक्सीन से सम्बन्धित समस्त जानकारी को सूचीबद्ध किया जाए। वर्तमान स्थिति को आपातकाल मानते हुए एसईसीएल के सभी चिकित्सालय में कोविड वार्ड तथा वार्ड में बेड की संख्या, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं तथा प्रतिदिन कोविड-19 का टेस्टिंग किट की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए। राज्य शासन से चर्चा कर एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में 45 वर्ष से ऊपर के कर्मचारी तथा उनके परिजनों का कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था किया जाए।
कामरेड विश्वकर्मा ने कहा कि कोल इंडिया का कर्मचारी अपनी तथा अपने परिवार के जान की परवाह किए बिना देश के लिए ऊर्जा उत्पादन कर रहा है ऐसे में कोल इंडिया के कर्मचारियों को कोरोना वरियर्स मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 से बचाव के सभी संसाधन उपलब्ध हो तथा कोरोना संक्रमित होने पर बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था करें।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]