छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

Bhilai: पहले दिन Pradeep Mishra का कथा वाचन सुनने उमड़ी भीड़, आज दूसरे दिन भारी भीड़ पहुंचने का अनुमान

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित Pradeep Mishra का लौह नगरी में 25 अप्रैल से 1 मई तक एकांतेश्वर महादेव का शिवमहापुराण का आयोजन किया गया है। जिसका आज दूसरा दिन है। पहले दिन आयोजन स्थल में भक्तों की भीड़ कथा सुनने पहुंची रही। जिसके बाद आज दूसरे दिन भारी भीड़ पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

Shivmahapuran by Pradeep Mishra in Bhilai:Pradeep Mishra वहीं इस बीच पहले दिन जिस-जिस तरह की कमियां देखी गई थी। उसे पूरा करते हुये आयोजन को सफल बनाने आयोजन समिति पूरी मुस्तैद नजर आ रही है। आयोजन समिति ने देर रात कमियों को लेकर बैठक भी की है। जिसमें भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसकी पूरी तैयारी की गई है। जरुरत पड़ने पर व्यवस्थाएं और बढ़ाई जाएगी। वहीं व्यवस्था को संभालने प्रशासनिक अमला भी दिनभर जूझता रहा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

Shivmahapuran by Pradeep Mishra in Bhilai: आयोजन के दौरान वरिष्ठ नेताओं पंडाल पहुंचकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला भी दिनभर चलता रहा है। आज भी उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस-भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंच सकते हैं।

Pradeep Mishra आज का कथा दोपहर 2 बजे से शाम बजे तक चलने वाला है। वहीं जो लोग पंडाल नहीं पहुंच पा रहे हैं। वे सोशल मीडिया या आस्था चैनल के माध्यम से भी सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!