
सेक्टर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा सेक्टर टीम में लगे समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलें के तीनों विधानसभा क्षेत्रों को अलग-अलग सेक्टरो में विभाजित किया गया है। जिसकी सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रशिक्षण/कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों की जानकारी देकर विधानसभा चुनाव निष्पक्षता से सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने हेतु समझाइश दिया गया। उक्त प्रशिक्षण/कार्यशाला में उप निरीक्षक तुलेश्वर चंद्रवंशी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।