
Ambikapur News : मीसाबंदी परिवारों की पेंशन तत्काल बहाल करे भूपेश सरकार – सच्चिदानंद उपासने…….
आपातकाल की 42 वीं वर्षगांठ पर मीसाबंदी परिवारों से मिलकर किया उन्हें साल श्रीफल से सम्मानित
मीसाबंदी परिवारों की पेंशन तत्काल बहाल करे भूपेश सरकार – सच्चिदानंद उपासने…….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर जिले में चल रहे भाजपा प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में विषय वक्ता के रूप में पधारे भाजपा के वरिष्ठ नेता लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय सह संयोजक सच्चिदानंद उपासने ने अंबिकापुर पहुंच भाजपा जनसंघ के वरिष्ठ लोगों से भेंट कर उनसे उनका कुशल क्षेम जाना आपातकाल की 42 वीं वर्षी पर उन्होंने स्थानीय मीसाबंदी परिवारों से लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय ललित किशोर मिश्रा के घर पहुंच उनकी पत्नी भाजपा की वरिष्ठ नेत्री किरण मिश्रा व स्वर्गीय यदुवंश नारायण सिंह की बयोबृद्ध पत्नी उमा सिंह से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित कियाl
साथ ही मीसाबंदी परिवार के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा मीसाबंदी परिवारों को सम्मान व आर्थिक सुरक्षा देने के दृष्टिकोण से दिए जा रहे सम्मान निधि को वर्तमान भूपेश सरकार द्वारा बंद किए जाने के निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी जिसे उच्च न्यायालय की सिंगल और डबल बेंच ने मीसाबंदी परिवारों के पक्ष में निर्णय देते हुए भूपेश सरकार को तत्काल पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए हैं भाजपा नेता उपासने ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुणा सिंह के पिता स्वर्गीय हूबलाल सिंह केराम को उनके निज निवास डिगमा जाकर वरिष्ठ पत्रकार रितेश शर्मा व उनके चाचा श्याम कुमार वर्मा के गुदरी चौक स्थित घर पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित कीl
इस अवसर पर राम लखन पैकरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष नीलेश सिंह अनिल तिवारी लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला संयोजक हरमिंदर सिंह टिन्नी मनोज कंसारी मनीष मेहता विनोद सोनी मनीष सिंह सुरेंद्र सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहेl