
राज्य की 69 कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी
रायपुर : राज्य की 69 कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी
भार साधक समितियां अब करेंगी कृषि उपज मंडियों का संचालन
किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप कृषि उपज मंडियों को किसानों के हितों के संरक्षण के लिए ज्यादा प्रभावी बनाने के उद्देश्य भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। इससे कृषि उपज मंडियों के कामकाज में पादर्शिता और तेजी आएगी। किसानों के हित में नवनियुक्त भार साधक समितियां तेजी से प्रभावी निर्णय ले सकेंगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य की कृषि उपज मंडियों में 2011 से भार साधक समितियां का गठन/मनोनयन नहीं हो सका था। मंडियों के संचालन की जिम्मेदारी भार साधक अधिकारी के जिम्मे थी, जिसके चलते कृषि मंडियों में विकास एवं किसानों के हित के निर्णय में विलंब होता था। भार साधक समितियों की नियुक्ति हो जाने से अब किसानों के हित में तेजी से प्रभावी निर्णय लेने में मदद मिलेगी। भार साधक समितियों में सभी वर्गाें के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, ताकि किसान और व्यापारी बिना किसी संकोच के अपनी बातें भार साधक समिति के पदाधिकारियों से मिलकर रख सके।
भार साधक समितियां कृषि उपज मंडी की नियंत्रण प्राधिकारी के रूप में कार्याें का संचालन करने के साथ ही मंडी फंड का उपयोग एवं मंडी क्षेत्र में सुविधाएं विकसित करने का निर्णय ले सकेंगी। किसानों को उनके द्वारा बेची गई उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित हो, इसकी मॉनिटरिंग भी भार साधक समिति के पदाधिकारी करेंगे। प्रत्येक कृषि मंडी के भार साधक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
नव गठित कृषि उपज मंडी समितियों के पदाधिकारी इस प्रकार हैं-
जिला रायपुर-
कृषि उपज मंडी समिति रायपुर- अध्यक्ष- श्री नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष- श्री महेश शर्मा, सदस्य- श्री श्रवण निषाद, श्री रामचंद साहू, श्री शेष नारायण बघेल, श्रीमती सरोज वर्मा, श्री विजय शर्मा (व्यापारी प्रतिनिधि)। कृषि उपज मंडी समिति नवापारा- अध्यक्ष-श्री गोपेश धुरव, उपाध्यक्ष-श्री भागवत साहू, सदस्य- श्री मोहन देवांगन, श्री कांमता यादव, श्री खेमचंद गिलहरे, श्रीमती पुष्पा साहू, श्री महेश लालवानी(व्यापारी प्रतिनिधि)। कृषि उपज मंडी समिति आरंग, अध्यक्ष- श्री देवनाथ साहू, उपाध्यक्ष- श्री हिरेश कुमार चन्द्राकर, सदस्य- श्रीमती कुसुमलता साहू, श्री खिलेश कुमार चेलक, श्री सहदेव धीवर, श्री मुरारी यादव, श्री मनीराम पटेल (व्यापारी प्रतिनिधि)। कृषि उपज मंडी समिति नेवरा- अध्यक्ष- श्रीमती शांता वर्मा (मानपुर तुलसी), उपाध्यक्ष- श्री किरण ठाकुर, सदस्य – श्री ठाकुर नारंग, श्री बलराम नशीने, श्री अरूण साहू, श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, श्री सुनील सोनी (व्यापारी प्रतिनिधि)। कृषि उपज मंडी समिति अभनपुर, अध्यक्ष- श्री हेमलाल धीवर, उपाध्यक्ष-श्री सेवक राम पटेल सलोनी, सदस्य- श्री मनमोहन कुर्र, श्री दिनेश साहू, श्री लोकेश साहू, श्रीमती भुनेश्वरी सिन्हा, श्री रानू राठी (व्यापारी प्रतिनिधि)।
जिला बलौदाबाजार-भांटापारा