छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

नवपदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम ने किया पदभार ग्रहण

बलरामपुर : नवपदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम ने किया पदभार ग्रहण

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

संयुक्त जिला कार्यालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली परिचयात्मक बैठक
बलरामपुर 01 जुलाई 2022

नवपदस्थ कलेक्टर श्री विजय दयाराम ने शुक्रवार 01 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह में कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव से विधिवत प्रभार लिया। 2015 बैच आईएएस अधिकारी श्री विजय दयाराम इससे पूर्व नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने धमतरी एवं कवर्धा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व भी संभाला है।

नवपदस्थ कलेक्टर ने किया संयुक्त जिला कार्यालय का निरीक्षण
कलेक्टर श्री विजय दयाराम ने पदभार ग्रहण करने पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित कलेक्टर कार्यालय, जिला सांख्यिकी एवं योजना, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, निर्वाचन, कोषालय, खाद्य, खनिज, एनआईसी, मत्स्य, उद्यान, कृषि, पशुधन विकास विभाग, जनसंपर्क, विपणन, महिला एवं बाल विकास विभाग, उप पंजीयक सहकारिता, श्रम, आबकारी, उद्योग विभाग तथा भू-अभिलेख शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों की साफ-सफाई, दस्तावेजों का उचित संधारण, पुराने दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने तथा अनुपयोगी हो चुके दस्तावेजों को नष्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने नाजिर से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के शौचालयों को ठीक करने एवं नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

जिला स्तरीय अधिकारियों की ली परिचयात्मक बैठक
उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर अधिकारियों से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने की बात कही। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कार्यालय के मुख्य द्वार पर कार्यालय का बोर्ड लगाने तथा हर कक्ष को नम्बरिंग करने के साथ शाखा का नाम अंकित करने के निर्देश दिये। आमजनता को अपने आवेदनों को प्रस्तुत करने में परेशानी न हो, इसके लिए कलेक्टर ने आवक-जावक शाखा को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के मुख्य द्वार पर ही स्थापित करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों से मुख्य द्वार पर सूचना के अधिकार के तहत् जनसूचना एवं अपीलीय अधिकारी के नाम व मोबाईल नम्बर सहित सूचना पटल लगाने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैंकरा, संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एल.गायकवाड़ व श्री आर.एन.पाण्डेय. सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!