
विश्रामपुर -कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विफल और लापरवाह प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा छत्तीसगढ़ व भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा प्रदेशस्तरीय हल्ला बोल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत आज भाजपाइयों ने अपने अपने निवास पर धरना देकर विरोध जताया
बिश्रामपुर मंडल में भी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया विरोध हुआ। इस दौरान दीपेंद्र सिंह चौहान , अंशुल बजेठा , मनी बग्गा ,अंकित सिंह , अवनीश सिंह, दक्ष सिंह अभी नेताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामी, अव्यवस्था तथा संवेदनहीनता के खिलाफ प्रदेश सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है कोरोना महामारी को लेकर लोग सदमे में है,भयभीत हैं, डरे हुए हैं। लोग जँहा भी समाधान के लिए नजर डालते हैं दूर तक समस्याएं नजर आती हैं।लगातार लोग सरकार की इस अव्यवस्था के कारण, जिला चिकित्सालय हो चाहे प्रदेश के अस्पताल समस्त छत्तीसगढ़ भर में पर्याप्त समस्या मरीजों को झेलनी पड़ रही है और छत्तीसगढ़ के आम जनों का जीवन संकट में है संकट के इस दौर में सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है जो अत्यंत आवश्यक मेडिसिन है वह ब्लैक में बिक रहे हैं। इस पर सरकार कोई कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझ रही है। आमजन त्राहि-त्राहि हैं अस्पतालों की परिस्थितियां यह है कि कोविड-19 मरीजों को भर्ती तो कर लिया जा रहा है लेकिन उनके पीने तक के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। मेडिसिन लिख दिए जा रहे हैं किंतु से खाना कैसे हैं यह नहीं बताया जा रहा है।ऑक्सीजन की कमी है, वेंटीलेटर की कमी, बेड की कमी एम्बुलेंस की कमी शव वाहन की कमी,पूरे छत्तीसगढ़ में अत्यंत भयावह स्थिति निर्मित हो गई है। ना कोई सुनने वाला है ना कोई देखने वाला है।अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े मंत्री निष्क्रिय हो गए हैं। जनता भगवान भरोसे है। इन्हीं सब विषयों को लेकर इस सरकार के खिलाफ संपूर्ण छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता कार्यकर्ता आज अपने अपने निवास के सामने आज धरना प्रदर्शन कर इस सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]