
अमरावती एवं उदयपुर में असुरी शक्तियों द्वारा किए गए हत्या के विरोध में स्वफूर्त नगर बंद
अमरावती एवं उदयपुर में असुरी शक्तियों द्वारा किए गए हत्या के विरोध में स्वफूर्त नगर बंद
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- अमरावती मे उमेश लाल कोहली एवं उदयपुर में कन्हैया की निर्ममम हत्या किए जाने के खिलाफ आज नगर स्वफूर्त बन रहा ।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर असुरी शक्तियों द्वारा उमेश लाल कोहली एवं कन्हैया की हत्या के खिलाफ नगर में साफ आक्रोश देखा गया। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर में घूम घूम कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराने हेतु सड़क में जैसे ही निकलते इससे पहले की पूरा शहर सन्नाटे में डूब गया। सभी ने इस निर्मम हत्या के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी ।मुख्य बाजार ,जयनगर, विश्रामपुर कॉलोनी ,सतपता सभी स्थानों पर लोगों ने भरपूर इस बंद का समर्थन किया। लोगों ने कहा कि भारत में तालिबानी शक्तियां धीरे धीरे पैर जमा रही है जिसे समर्थन भारत में ही रहने वाले असुरी शक्तियां दे रही है ,जिसकी जड़ें मजबूत होने से पहले ही काटने की जरूरत है। महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर किसी का हत्या करने का संविधान छूट नहीं देता। इन हत्याओं को गंभीरता से लेते हुए हत्यारों के पीछे पर्दे में रहने वाले भारत के लोगों का मुखौटा को हटाना होगा। हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी नहीं दी गई तो हिंदू समाज भी सामने आकर उचित जवाब दे सकता है











