
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
मां बनभौरी मंदिर समिति अम्बिकापुर द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन………..
मां बनभौरी मंदिर समिति अम्बिकापुर द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मां बनभौरी मंदिर उत्सव पर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन मां बनभौरी समिति अम्बिकापुर के द्वारा किया गया है। जिनके द्वारा विशाला शोभायात्रा 4 जुलाई प्रातः 9 बजे पुराना बस डिपो से प्रारंभ, मेहंदी उत्सव डांडिया 5 जुलाई दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक बनभौरी मंदिर प्रांगण में, प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 6 जुलाई प्रातः 8ः30 बजे से बनभौरी मंदिर प्रांगण तथा सवामनी, छप्पन भोग दिनांक 6 जुलाई 2022 को बनभौरी मंदिर प्रांगण में किया जायेगा। इस अवसर पर आगंतुक कलाकार नवीन जोशी कोलकाता, महेन्द्र स्वामी जयपुर, विनय अग्रवाल रायपुर, सरदार रोमी सिंह खलिलाबाद, हरिश शर्मा भाटापारा, पवन शर्मा कोलकाता, परविंदर पलक फतेहाबाद, सोनू सिंगला फतेहाबाद द्वारा मंगल पाठ व मां का जगराता किया जायेगा।