
बीएसएनएल महाप्रबंधक के बेमेतरा दौरे पर प्रतिनिधियों ने की भेंट
बीएसएनएल महाप्रबंधक के बेमेतरा दौरे पर प्रतिनिधियों ने की भेंट
बेमेतरा – बीएसएनएल रायपुर महाप्रबंधक टीके मरकाम का बेमेतरा बीएसएनएल कार्यालय में आगमन हुआ। जिनसे भेट करने वालों में प्रमुख रूप से प्रफुल्ल शर्मा दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य, अनिल माहेश्वरी सांसद प्रतिनिधि, नीतू कोठारी पार्षद नगर पालिका बेमेतरा, सतीश कसार पूर्व बीएसएनएल डीलर, आशीष दानी, सूर्यकांत ठाकुर और दीपक पाण्डेय शामिल रहें। महाप्रबंधक के साथ एक संक्षिप्त बैठक की गई। बैठक के दौरान टीके मरकाम महाप्रबंधक ने बताया कि हमारी कंपनी पूरी कोशिश में लगी हैैैं कि जल्द से जल्द 4G सेवा बेमेतरा परिक्षेत्र में चालू हो, जिससे बीएसएनएल उपभोक्ता को हाई स्पीड नेट सेवा का लाभ शीघ्रतिशीघ्र मिल सकें। आगे बताया कि हम गत वर्ष की तुलना में वर्तमान वर्ष में हमने 10 प्रतिशत की वृद्धि किए हैैं और आगे भी पूरा प्रयास है कि बीएसएनएल को सही स्थिति में लाकर लाभ की स्थिति में लाया जाय। कम्पनी का उद्देश्य है लाभ कम लेकिन जन सेवा को प्राथमिकता में लाकर भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती दर पर दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने का हैैं, जिसके लिए कंपनी सुदूर वन परिक्षेत्र में अधिक से अधिक जनता को दूरसंचार सेवा मुहैया कराने प्रयासरत है, जिसके लिए हम कवर्धा परिक्षेत्र को प्रमुखता में रखकर काम कर रहे है। कम्पनी बीएसएनएल का टॉवर भी अधिक से अधिक खड़े किए जाने पर जोर दे रही है। बैठक में डीई लोकेश ठाकुर, एसडीओ पात्रे, जेटीओ साहू सहित बीएसएनएल कर्मचारी और उपभोक्तगण उपस्थित रहें।










