
सरगुजा कोरिया सूरजपुर बोल बम समिति बैजनाथ धाम रवाना
सरगुजा कोरिया सूरजपुर बोल बम समिति बैजनाथ धाम रवाना
एक माह तक बोल बम कांवरिया का करेंगे सेवा
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- सरगुजा कोरिया सूरजपुर बोल बम सेवा समिति द्वारा बाबा बैजनाथ धाम मे भंडारा लगाने हेतु आज रवाना हो गई है।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार सरगुजा कोरिया सुरजपुर बोल बम सेवा समिति छत्तीसगढ़ पिछले 17 वर्षो से बाबा धाम सुल्तानगंज कांवरिया पथ मार्ग में निशुल्क भंडारा का आयोजन के 17 वर्ष के भंडारा के लिए भंडारा वाहन सारी सामग्री लेकर आज रवाना हुई ।कांवरिया पथ विशाल टेंट पंडाल लगाकर पैदल जाने वाले कांवरियों के लिए चाय नाश्ता भोजन रात्रि विश्राम एवं चिकित्सा एक्यूप्रेशर आदि की सुविधा निशुल्क प्रदान करती आ है ।समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक सुभाष शर्मा के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल, बाबूलाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, सुशील खत्री ,अजय अग्रवाल, संतोष गुप्ता ,बी के जयसवाल ,महाकाल नन्हे गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता ,प्रमोद ठाकुर सहित सभी सदस्य बाबा धाम के लिए रवाना हो हुए। उल्लेखनीय है कि सरगुजा कोरिया सूरजपुर बोल बम सेवा समिति बैजनाथ धाम मार्ग मे कटोरिया से 2 किलोमीटर दूर ग्राम डुमरिया में पूरे श्रवण मास में भंडारा का आयोजन कर कावड़ियों का हर प्रकार से निशुल्क सेवा प्रदान करती है।