
कालरी कर्मचारी की आवास पर अधिकारी द्वारा किया गया कब्जा को कराया जाएगा खाली आश्वासन पर आंदोलन स्थगित
कालरी कर्मचारी की आवास पर अधिकारी द्वारा किया गया कब्जा को कराया जाएगा खाली आश्वासन पर आंदोलन स्थगित
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-जबरन आवंटित आवास पर अधिकारी द्वारा कब्जा करने के खिलाफ श्रमिक संगठन एचएमएस द्वारा प्रस्तावित क्रमिक भूख हड़ताल को सूरजपुर एसडीएम के आश्वासन के उपरांत फिलहाल स्थगित किया गया
जानकारी के अनुसार एसईसीएल इलेक्ट्रिशियन होमदास के नाम आवंटित आवास क्रमांक वन बी 198 सत्य प्रसाद मिश्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय समावेशन द्वारा कब्जा किया है श्रमिक संगठन एचएमएस ने पूर्व मे कलेक्टर को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर आवास खाली कराने की मांग की थी नहीं किए जाने पर विश्रामपुर थाना का घेराव करने की भी चेतावनी दी थी ।एक सप्ताह गुजरने के बाद भी क्वाटर खाली न किए जाने पर श्रमिक संगठन ने विश्रामपुर पुलिस थाना के सामने धरना देकर थाना प्रभारी कमल बनर्जी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्रमिक संगठन एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा ने उल्लेख किया है कि एसईसीएल विश्रामपुर ने अपने इलेक्ट्रिशियन कैटिगरी 5 होम दास के नाम क्वार्टर क्रमांक वन बी 198 को 18 /5/022 को आवंटित किया है होम दास ने आवंटन के पश्चात क्वाटर में सामान रखकर बाहर से ताला बंद किया था, जिस पर बलपूर्वक जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय समावेशन सत्य प्रसाद मिश्रा ने ताला तोड़कर असंवैधानिक तरीके से कब्जा कर लिया है। सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा यह कहा जाता है कि क्वार्टर कलेक्टर द्वारा मेरे नाम से आवंटित की गई है ।इस तरह कलेक्टर के नाम का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। सत्य प्रसाद मिश्रा द्वारा अवधानिक कार्य कर जिला प्रशासन को बदनाम किया जा रहा है। सत्य प्रसाद मिश्रा के खिलाफ उचित करवाई करते हुए आवास से तत्काल मुक्त कराया जाए अन्यथा 15 जुलाई से क्रमिक भूख हड़ताल पर जाने का चेतावनी दिया गया था।
गौरतलब है की श्रमिक संगठन एचएमएस के द्वारा प्रस्तावित क्रमिक भूख हड़ताल को फिलहाल सूरजपुर एसडीएम के आश्वासन के उपरांत स्थगित किया गया है। इस मामले पर सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह ने श्रमिक संगठन को आश्वासन दिया है कि उक्त प्रशासनिक कर्मचारी के द्वारा गलत तरीके से आवास को कब्जा किया गया है, जिसकी विभागीय जांच होने में तकरीबन 2 सप्ताह का समय लगेगा तत्पश्चात उस पर कार्यवाही भी की जाएगी। अतः 2 सप्ताह का समय दिया जाए ताकि विभागीय जांच पूर्ण कर सके। जिस पर श्रमिक संगठन एचएमएस ने अपनी सहमति जताते हुए प्रस्तावित क्रमिक भूख हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है